Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंससलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन कर ली बम्पर कमाई

सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन कर ली बम्पर कमाई

ईद के दिन रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने तहलका मचाते हुए पहले ही दिन 42.30 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई कर ली है। इसी के साथ भारत बॉलीवुड की सेकंड हाईएस्ट कमाई वाली फिल्म बन गई है।

ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में रिकार्ड कमाई की है। वहीं सलमान खान की सभी फिल्मों की पहले दिन की कमाई के मुकाबले भारत की कमाई सबसे अधिक है। वहीं इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन के कारोबार के मामले में अभी तक करण जौहर की दोनों फिल्में केसरी और कलंक सबसे आगे रही हैं। इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए। वहीं गली बॉय ने 19 करोड़ 40 लाख रुपये और टोटल धमाल ने 16 करोड़ 50 लाख रुपये का कारोबार किया था। सलमान खान की फिल्म भारत ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है।

Related Articles

Latest News