कई बैंकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले विक्रम कोठारी को सीबीआई की टीम ने सोमवार सुबह कानपुर के तिलकनगर स्थित विक्रम कोठारी के निवास पर गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने कोठारी निवास पर छापेमारी की। इसके बाद ईडी की तीन टीमें और आयकर की टीमें भी पहुंची गई। सीबीआई टीम ने कोठारी परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट और मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। साथ ही उनकी सभी चल और अचल संपत्ति के कागजों को कब्जे में लेते हुये इनकी जांच की जा रही है। सीबीआई द्वारा कोठारी परिवार को तिलकनगर स्थित घर में हिरासत में रखा हुआ है। इसके अलावा टीम ने कंपनी के सिटी सेंटर मॉल रोड स्थित ऑफिस और पनकी स्थित रोटोमैक फैक्ट्री पर भी छापे की कार्यवाही की। वहीं घर के सभी कीमती सामान और संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। कोठारी परिवार के बिजनेस से जुड़े लैपटॉप, कम्प्यूटर की भी जांच की जा रही है।