केरल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के गुरुवायूर स्थित प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा मुंडू में दिखाई दिए। मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केरल के रीति-रिवाजों के अनुसार तुलाभरम पूजा पद्धति के तहत कमल के फूलों से तौला गया।
गुरुवायूर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर मंदिर में उनकी पूजा के लिए 39,421 रुपए का भुगतान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किया। मोदी की इस विशेष पूजा में 112 किलो कमल के फूलों का इस्तेमाल किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर है, जो हिंदू देवता गुरुवायुरप्पन को समर्पित है, जो केरल के गुरुवायूर शहर में स्थित है। यह केरल के हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है और अक्सर इसे भुलोका वैकुंठ के रूप में जाना जाता है, जो पृथ्वी पर विष्णु के पवित्र निवास के रूप में है। गुरुवायुर मंदिर के प्रमुख देवता विष्णु हैं, जिन्हें उनके अवतार कृष्ण के रूप में पूजा जाता है।
The Guruvayur Temple is divine and magnificent. Prayed at this iconic Temple for the progress and prosperity of India. pic.twitter.com/sB5I4GEYZA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2019