Friday, May 17, 2024
Homeटॉप न्यूजभारतीय रेल की नवाचारी स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए इनोवेशन पोर्टल...

भारतीय रेल की नवाचारी स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए इनोवेशन पोर्टल पर कुल 1251 इकाइयां पंजीकृत

भारतीय रेल ने स्टार्ट-अप और अन्य संस्थाओं की भागीदारी के जरिए नवाचारी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की है। रेल मंत्रालय द्वारा 13 जून 2022 को “रेलवे के लिए स्टार्टअप” पहल शुरू की गई थी।

ये भारतीय रेलवे के इनोवेशन पोर्टल https://innovation.indianrailways.gov.in/ पर उपलब्ध है।

इसका उद्देश्य भारतीय रेल की परिचालन दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए भारतीय स्टार्टअप, एमएसएमई, नवोन्मेषियों, उद्यमियों द्वारा विकसित नवीन प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना है।

रेल मंत्रालय का लक्ष्य भारतीय रेल की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और रखरखाव संबंधी मुद्दों का समाधान करना है। नीति के तहत, परियोजना के मद्देनजर बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) का विशेष स्वामित्व स्टार्टअप, एमएसएमई, नवोन्मेषियों, उद्यमियों के पास होगा।

23 आवंटित परियोजनाओं का मोल 43.87 करोड़ रुपए है। इनोवेशन पोर्टल पर पंजीकृत कुल 1251 संस्थाओं में स्टार्टअप-248, वैयक्तिक नवोन्मेषी-671, एमएसएमई-14, अनुसंधान एवं विकास संगठन अथवा संस्थान-58, स्वामित्व, साझेदारी, फर्म, कंपनी, एलएलपी, जेवी, कंसोर्टियम-47, गैर सरकारी संगठन-19 एवं अन्य-66 हैं।

संबंधित समाचार