Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीट्रांसको प्रीमियर लीग: सिस्टम बुल्स एवं पावर वॉरियर्स की दूसरी जीत, तरुण...

ट्रांसको प्रीमियर लीग: सिस्टम बुल्स एवं पावर वॉरियर्स की दूसरी जीत, तरुण की तूफानी बल्लेबाजी

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में द्वितीय अंतर विभागीय ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट में आज खेले गए पहले मैच में पावर वॉरियर्स ने टेस्टिंग टाइटंस को 6 विकेट से हराया।

पहले खेलते हुए टेस्टिंग टाइटंस की टीम 7 विकेट पर 70 रन बना सकी, अनिल शर्मा ने 17 और कोपल पारे ने 15 रन बनाए। प्रतीक और विकल्प ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पावर वॉरियर्स की टीम ने प्रतीक के 23 रन और इकबाल खान के 14 रन की मदद से सातवें ओवर में ही चार विकेट पर 76 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया।

महिला वर्ग में आज पावर प्रिंसेस ने स्टार स्ट्राइकर्स को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया। पहले खेलते हुए कल्पना धुर्वे के 35 और निकिता सिद्धा के 13 रन की बदौलत पावर प्रिंसेस ने निर्धारित 8 ओवर में तीन विकेट पर 59 रन बनाएं, अनीता पटेल ने दो विकेट लिए। जवाब में स्टार स्ट्राइकर्स की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 52 रन ही बना सकी। अनु दुबे ने संघर्षपूर्ण 13 रन बनाए।

आज के अन्य मैच

सिस्टम बुल्स ने ईएचटी जॉइंट्स की टीम को 75 रन के विशाल अंतर से हराया। तरुण विजयकर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। तरुण के 41 गेंद पर बने दर्शनीय 88 रन (7 चौके और 7 छक्के) तथा यदुराज के 22 रन की बदौलत सिस्टम बुल्स ने 12 ओवर में 4 विकेट होकर 135 रन बनाए।

जवाब में ई एच टी जॉइंट्स की टीम दसवें ओवर में 60 रन बनाकर आउट हो गई ।  राहुल ने 16 और शुभम सिकदर ने 14 रन बनाए। दीपक पटेल आशीष एवं अमीनुर रहमान ने दो-दो विकेट लिये। आज खिलाड़ियों से परिचय मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन एस एस दुबे और मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट अजय श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर