एमपी पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वाधान में पाण्डुताल रामपुर मैदान में खेले का रहे द्वितीय ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले कल शनिवार 13 जनवरी को खेले जाएंगे।
पुरुषों के वर्ग में सिस्टम बुल्स की टीम पावर वारियर्स से भिड़ेगी, जबकि महिलाओं के वर्ग में पावर प्रिंसेस की टीम का मुकाबला पावर एंजिल्स से होगा।
वहीं आज खेले गए अंतिम दौर के लीग मैच में सिस्टम बुल्स की टीम ने ईएचटी जाईन्टस को 51 रनों से हराया। पहले खेलते हुए अमीनुर रहमान और समीर जेना के 47-47 रनों की बदौलत सिस्टम बुल्स ने 7 विकेट पर 121 रन बनाए। जवाब में ईएचटी जाईटंस की टीम 70 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभम सिकदर ने 29 और सौरव ने 15 रन बनाए। सिस्टम बुल्स की ओर से आशीष डोंगरे ने तीन विकेट लिए।
आज के अन्य मैच में पावर्स वॉरियर्स ने टेस्टिंग टाइटंस को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टेस्टिंग टाइटंस की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 79 रन बना सकी जिसमें दिलीप थापा ने 31 रन और चेतन यादव ने 15 रन बनाए। जवाब में प्रतीक के 37 रन की बदौलत पावर वॉरियर्स ने चार विकेट होकर आवश्यक जीत के रन बना लिए। प्रीमियर लीग के संयोजक एससी घोष ने बताया कि फाइनल मैच 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे से खेलें जायेगें।