मुंबई (हि. स.)। पश्चिम रेलवे के संजान स्टेशन पर गुरुवार 18 जनवरी 2024 को 8.20 बजे से 14.20 बजे तक डीएफसीसीआईएल कनेक्टिविटी हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रेगुलेट तथा शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 18 जनवरी 2024 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड स्पेशल मेमू और संजान स्टेशन पर नहीं रुकेगी। ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस और संजान स्टेशन पर नहीं रुकेगी। ट्रेन संख्या 09143 विरार-वलसाड शटल स्पेशल और संजन स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस 20-25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12483 कोचुवेली-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल, ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल, ट्रेन संख्या 22908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्य नगरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19418 अहमदाबाद-बोरीवली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस 20-25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12932 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल डबल डेकर एसी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22902 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20908 भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैसेंजर उमरगाम तक चलेगी तथा उमरगाम और वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार स्पेशल उमरगाम से चलेगी तथा वापी और उमरगाम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09154 वलसाड-उमरगाम पैसेंजर वापी तक चलेगी तथा वापी और उमरगाम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09153 उमरगाम-वलसाड पैसेंजर वापी से चलेगी तथा उमरगाम और वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।