Sunday, December 22, 2024
Homeखेलभारतीय सेना ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, म्यांमार के मिलकर नष्ट किये...

भारतीय सेना ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, म्यांमार के मिलकर नष्ट किये उग्रवादियों के ठिकाने

म्यांमार से लगी सीमा पर भारत और म्यांमार की सेना ने अपनी-अपनी सीमाओं में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उग्रवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया और कार्यवाही के दौरान भाग रहे उग्रवादियों को पकड़ भी लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों की सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ इस अभियान को ‘ऑपरेशन सनशाइन-2’ नाम दिया। भारतीय सीमा के अंदर इस ऑपरेशन में इंडियन आर्मी के दो बटालियन के अलावा विशेष सुरक्षा बल, असम राइफल्स के जवान इस सशस्त्र कार्रवाई में शामिल थे, वहीं म्यांमार की सेना के चार ब्रिगेड भी उग्रवादियों के खिलाफ कार्यवाही में शामिल रहे।
भारतीय सेना की कार्यवाही के दौरान भाग रहे विद्रोहियों को सेना ने पकड़ लिया। ऑपरेशन सनसाइन-2 के तहत भारतीय सेना ने करीब 70 से 80 उग्रवादियों को पकड़ा गया है। फिलहाल उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑपरेशन सनशाइन-2 के तहत एनएससीएन-के के कम से कम सात से आठ कैम्पों के अलावा उल्फा केएलओ, एनईएफटी के ठिकानों को म्यांमार की सेना ने नष्ट कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह ऑपरेशन दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी तालमेल से अंजाम दिया गया, जो कि सफल रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर