Thursday, April 10, 2025

मारुति सुजुकी को पछाड़ सबसे मूल्यवान कंपनी बनी टाटा मोटर्स, मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से टाटा मोटर्स अब मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान वाहन निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

टाटा मोटर्स के शेयर ने मंगलवार को कारोबार के दौरान ऑल-टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया, जिसके चलते कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है। टाटा मोटर्स ने सात साल बाद मारुति सुजुकी को मार्केट कैप के मामले में पीछे छोड़ा है। टाटा मोटर्स का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी के बाजार पूंजीकरण में उसके मूल्यांकन के अलावा डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर शामिल हैं। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2,85,515.64 करोड़ रुपये है जबकि टाटा मोटर्स लिमिटेड-डीवीआर का बाजार पूंजीकरण 29,119.42 करोड़ रुपये रहा। इस तरह कुल मिलाकर यह 3,14,635.06 करोड़ रुपये रहा। ये मारूति सुजुकी के 3,13,058.50 करोड़ रुपये के मार्केट कैप से 1,576.56 करोड़ रुपये अधिक है।

उल्लेखनीय है कि डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (डीवीआर) शेयर सामान्य इक्विटी शेयरों की तरह होते हैं लेकिन इसमें मतदान करने का अधिकार एवं लाभांश अधिकार अलग होता है। आमतौर पर कंपनियां जबरिया अधिग्रहण को रोकने और खुदरा निवेशकों को जोड़ने आदि कारणों से डीवीआर जारी करती हैं।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu