Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलपहले इलेक्ट्रिक यात्री लोको इंजन का उद्घाटन

पहले इलेक्ट्रिक यात्री लोको इंजन का उद्घाटन

सिलीगुड़ी (हि.स.)। भारतीय रेलवे के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में पहले इलेक्ट्रिक यात्री लोको इंजन का उद्घाटन कटिहार मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने किया है। सिलीगुड़ी जंक्शन के डीजल लोको शेड से शुक्रवार इंजन की यात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक इंजन (इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन) का उद्घाटन किया।

डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अब तक सिलीगुड़ी में 13 इलेक्ट्रिक लोको थे। इनका इस्तेमाल मालगाड़ी चलाने के लिए किया जाता था। आज से इलेक्ट्रिक लोको पैसेंजर की शुरुआत की गई है। फिलहाल इंजन को प्रायोगिक तौर पर आठ रास्तों से चलाया जाएगा। इस इंजन को बनाने में 11.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर