Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलएमपी में 11 फरवरी को लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री...

एमपी में 11 फरवरी को लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

रतलाम (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जनजाति महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश के साथ सीमावर्ती प्रांत गुजरात, महाराष्ट्र के वनवासी बंधु बड़ी तादाद में शामिल होंगे। प्रदेश के मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता चेतन्य काश्यप ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 29 ही सीटें भाजपा को प्राप्त हो। इसी दृष्टि से लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरूआत मोदीजी द्वारा की जा रही है, जिसमें लगभग दो लाख लोग शामिल होंगे।

काश्यप ने बताया कि रतलाम जिले की रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर तथा सैलाना विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ क्षेत्र है इसलिए इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों से भी काफी संख्या में कार्यकर्ता झाबुआ पहुंचेंगे। मोदी के आगमन को लेकर झाबुआ,रतलाम, अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर तैयारियां चल रही है। कार्यकर्ताओं की बैठकें हो रही है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग झाबुआ पहुंचे।

काश्यप ने मोदी सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जनजाति क्षेत्रों में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र किया और कहा कि आने वाले 2050 तक की योजनाएं बनाई जा रही है, ताकि जनजाति लोगों और जनजाति क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सके। वर्तमान में भी कई ऐसी योजनाएं बनाई गई जो पहले कभी नहीं बनी। यही कारण है कि जनजाति क्षेत्रों में जहां भाजपा के प्रति विश्वास जागृत हुआ है वहीं मोदी के नेतृत्व को लोग मानने लगे हैं। अधिकांश लोकसभा सीटों पर जो जनजाति क्षेत्रों की है वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में भी परचम फहराया है। विधानसभा चुनाव में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है और लोकसभा चुनाव में भी अच्छी बढ़त मिलेगी।

पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा के प्रभारी महेन्द्र भटनागर नीमच, सह मीडिया प्रभारी निलेश बाफना भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर