Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीविधानसभा में पहली बार निर्वाचित सदस्यों की शून्यकाल की सूचनाओं को प्राथमिकता

विधानसभा में पहली बार निर्वाचित सदस्यों की शून्यकाल की सूचनाओं को प्राथमिकता

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पहली बार निर्वाचित हुए विधानसभा के सदस्यों की शून्यकाल की सूचनाओं को प्राथमिकता के साथ सदन में रखने की व्यवस्था दी। इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार को उन्होंने तीन विधायकों को मौका भी दिया।

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने प्रदेश की 16वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए 9 एवं 10 जनवरी 2024 को आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के अवसर पर यह घोषणा की थी कि सदन में ‘शून्यकाल की सूचनाओं में नवनिर्वाचित प्रथम बार के सदस्यों की सूचनाओं को प्राथमिकता से लिया जाएगा। उन्होंने सभी दलों से यह भी इच्छा व्यक्त की थी कि कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव, अनुपूरक बजट आदि पर अधिकाधिक नए सदस्य चर्चा में भाग लें तथा अपने दल के प्रथम बार चुनकर आए विधायकों के नाम देकर सदन की कार्यवाही में बोलने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।

इसी अनुक्रम में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने सदन में यह ऐतिहासिक व्यवस्था दी। वर्तमान सत्र में केवल तीन पहली बार के सदस्यों- विपिन जैन, राजन मण्डलोई, कमलेश्वर डोडियार की सूचना प्राप्त हुई थी जो आज दिनांक को ही स्वीकार कर ली गई है। तीनों सदस्यों ने आज सदन में शून्यकाल की सूचना के माध्यम से लोकहित के विषयों को उठाया तथा अपनी बात रखी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर