Friday, November 29, 2024
Homeएमपीएमपी में शुरू होंगे तीन नये विश्वविद्यालय, सरकार ने की कुल सचिवों...

एमपी में शुरू होंगे तीन नये विश्वविद्यालय, सरकार ने की कुल सचिवों की नियुक्त

राज्य शासन ने गुना में तात्या टोपे विश्वविद्यालय, सागर में रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय और खरगोन में क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय की स्थापना एवं नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही इसके परिचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। शासन ने तीनों ही नवीन विश्वविद्यालयों के लिये कुल सचिवों का प्रभार सौपने संबंधी आदेश भी जारी कर दिये है।

उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर को रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन को क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगोन में उन्नयन किया है।

शासन ने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ क्रमश: राकेश कुमार वर्मा, प्राध्यापक (विधि) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना, प्रो. शक्ति जैन प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय को रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर और डॉ. जी.एस. चौहान प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) को क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय खरगोन के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपने संबंधी आदेश जारी कर दिये है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर