आईबीसी 24 पांचवें साल देश प्रतिभावान छात्राओं को बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप देने जा रहा है। इस छात्रवृत्ति का नाम है, आईबीसी 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप, यह छात्रवृत्ति उन प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने का माध्यम है, जो देश और दुनिया को दिशा और नेतृत्व देने के शिक्षा के माध्यम से कठोर संघर्ष कर मुकाम बनाने के लिए प्रयासरत है।
आईबीसी 24 न्यूज चैनल के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि भोपाल में 7 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में अपने-अपने जिलों में टॉप करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य की टॉपर छात्रा को 1 लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र के अलावा राज्य के टॉपर के स्कूल को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम में हर संभाग के टॉपर छात्रों को भी 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। कार्यक्रम में जबलपुर की मेधावी छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा को 50 हज़ार रुपयों की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम प्रदेश सरकार के मंत्रीगण प्रभुराम चौधरी, पीसी शर्मा और जीतू पटवारी सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति में होगा।