यूं तो तकनीक ने मनुष्य का काम आसान कर दिया है, लेकिन कई बार तकनीकी खामी के कारण भारी परेशानी भी उठानी पड़ती है। एमपी में शिक्षा विभाग के हजारों अतिथि शिक्षक 5 माह से वेतन न मिलने के कारण भारी परेशान है। इन लोक सेवकों के घरों में खाने के लाले पड़े गए है।
अतिथि शिक्षकों नियुक्ति के पश्चात कुछ माहों से पोर्टल बंद ही है, विभागीय अधिकारियों के साथ ही वेतन ना मिलने से परेशान यह लोक सेवक शासन स्तर पर भी गुहार लगा रहे है। पिंडरई संकुल के साथ ही हजारों संकुलों के अंतर्गत कार्यरत पदस्थ अतिथि शिक्षक वेतन न मिलने के पश्चात भी अपना स्कूल में पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, आए दिन आर्थिक संकट से जूझ रहे इन लोक सेवकों का वेतन ही नहीं दिया जा रहा है।
वेतन भुगतान न होने से इन अतिथि शिक्षकों के ऊपर किराना और कर्जदारों का दबाव बन रहा है, अतिथि शिक्षकों को तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो कर्ज के तले दबे यह अतिथि शिक्षक भारी परेशानियों में घिर जायेंगे।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, संतोष मिश्रा, नरेश शुक्ला, विश्वदीप पटेरिया, योगेश चौधरी, योगेंद्र मिश्रा, विनय नामदेव, ब्रजेश मिश्रा, अर्जुन सोमवंशी ने तत्काल संपूर्ण जबलपुर जिले एवं पिड़रई संकुल के अंतर्गत पदस्थ अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन के भुगतान की मांग की है।