मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन लांच कर दिया है। भारत मे इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी।
इस स्मार्टफोन में 6.3 का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 है, जिसे सिनेमा विजन कहा जा रहा है। इसमें सैमसंग का एक्सिनोस 9609 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो लेफ्ट टॉप कॉर्नर में है। वहीं फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ एक एक्शन कैमरा दिया गया है, जिसका लेंस एफ/2.2 अपर्चर का है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। वहीं 5 मेगापिक्सल का एक डेप्थ कैमरा दिया गया है
#CaptureTheAction with the all new #motorolaoneaction for just ₹13,999. Designed for one-handed use, with the industry first ultra wide action cam and the cinematic experience of an ultra-wide 6.3" CinemaVision (21:9) FHD+ display.
Register Now: https://t.co/QRU2EtrEOx— Motorola India (@motorolaindia) August 23, 2019