Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलएमपी की बिजली कंपनी ने कार्मिकों को दिया उच्च वेतनमान का तोहफा

एमपी की बिजली कंपनी ने कार्मिकों को दिया उच्च वेतनमान का तोहफा

इंदौर (हि.स.)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 52 कर्मचारियों, अधिकारियों को समय पूरा होने पर उच्च वेतनमान की मंजूरी दी गई है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर के अनुमोदन के उपरांत मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

बताया गया है कि इन कार्मिकों को पूर्व के वेतनमान के अगले क्रम का वेतनमान मिलने से अगले माह से तीन हजार से लेकर आठ हजार रुपये प्रतिमाह का फायदा होगा। साथ ही पिछले माहों का एरियर भी मिलेगा।

संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने बताया कि इन कार्मिकों में उपमहाप्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी को महाप्रबंधक का वेतनमान, टेस्टिंग असिस्टेंट को सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर को असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर को एक्जिक्यूटिव इंजीनियर, कार्यालय सहायक को वरिष्ठ कार्यालय सहायक, सेक्शन ऑफिसर का नया वेतनमान मंजूर किया गया है। कार्मिको को यह नया वेतनमान 2023 से प्रदान किया जाएगा। यह वेतनमान सेवा अवधि का समय पूर्ण होने पर दिया गया है, इसका पदोन्नति या किसी पद विशेष को कोई संबंध नहीं हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर