आज से देशभर में गणेशोत्सव का शुभारंभ हो रहा है और इसके साथ ही भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा घर-घर स्थापित की जाएगी। इस बार गणेशोत्सव 11 दिन का है, 12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव सम्पन्न होगा और 11 दिन तक विराजित रखने के बाद भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्रीगणेश चतुर्थी के नाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी पूरे देश में आज 2 सिंतबर को मनाई जा रही है। ऐसा माना जाता है कि भाद्र मास की चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश का जन्म हुआ था। मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश बुद्धि, सुख, समृद्धि और सौभाग्य के प्रदाता है, सच्चे मनोभाव से भगवान श्रीगणेश का पूजन-अर्चन करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इस बार गणेश प्रतिमा विराजित करने और पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11:04 बजे से दोपहर 1:37 बजे तक है।