शिवपुरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में अभी पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेज परीक्षण किए जा रहे हैं। शिवपुरी में समिति द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गत दिवस 31 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया, जिसमें एक अभ्यर्थी हंसराज मीणा ने मल्टी डिजीज श्रेणी का अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र पर संदेह लगने पर दिव्यांग प्रमाण पत्र के सत्यापन एवं पुष्टि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी की अध्यक्षता में गठित चिकित्सा जांच समिति की ओर भेजा गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला मुरैना द्वारा भी बताया गया कि अभ्यर्थी हंसराज मीणा का दिव्यांग प्रमाण पत्र मुरैना से जारी नहीं किया गया है।
अभ्यर्थी द्वारा लगाया गया निशक्तता प्रमाण पत्र कूट रचित है। इस प्रकार फर्जी तरीके से दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर शासकीय नौकरी लेने का प्रयास किया गया है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में संबंधित अभ्यर्थी हंसराज मीणा के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है।