लेनोवो ने अपनी नई स्मार्टवॉच लेनोवो कार्मी भारत में लांच कर दी है। भारत में लेनोवो ने इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी है और इसे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
लेनोवो की कार्मी स्मार्टवॉच टच सपोर्ट के साथ आईपीएस कलर डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आती है और ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट डिवाइस है, जिसे IP68 रेंटिंग प्राप्त है। लेनोवो ने कार्मी को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रीन रंग में उतारा है।
लेनोवो कार्मी स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का आईपीएस कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो वन-टच सेंसर से लैस है। इसमें पेडोमीटर, 24 घंटे हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वेदर फोरकास्ट, सर्च फॉर द फोन, अलार्म रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और कॉल के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस सात दिनों तक चलती है। यह ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट के साथ आती है, साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ भी काम करती है।
Bringing to you the perfect fit for your lifestyle – Lenovo Carme! This smartwatch is all you need to get into fitness, with style!
Available on @Flipkart for INR 3499: https://t.co/xJw6RQNRcb#MadeToFit #LenovoSmartIndia #SmartwatchLaunch #WearableLaunch #LenovoCarme pic.twitter.com/dyIICfBcDP
— Lenovo Smart India (@lenovosmartin) September 15, 2019