Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलसुप्रीम कोर्ट का आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट का आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अगर ट्रायल कोर्ट सजा के खिलाफ उनकी अपील पर शीघ्र सुनवाई नहीं करता तो वह सजा के निलंबन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।

लगभग 10 साल से आसाराम जेल में बंद हैं और करीब एक दर्जन से अधिक बार उनकी जमानत अर्जी खारिज चुकी है। यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। 20 अगस्त, 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा सूरत की दो बहनों ने भी 2001 में आश्रम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर