Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलअपने-अपने कार्य में माहिर हैं लाइनमैन दिवस पर दिल्‍ली में सम्‍मानित होने...

अपने-अपने कार्य में माहिर हैं लाइनमैन दिवस पर दिल्‍ली में सम्‍मानित होने वाले MPPKVVCL के लाइनकर्मी

दिल्ली में 4 मार्च को आयोजित होने वाले लाइनमैन दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए लाइनमैनों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के अंतर्गत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जबलपुर रीजन के जबलपुर सिटी सर्किल में कार्यरत लाइन अटेंडेंट सुशील कुमार पाठक, मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) कार्यालय सागर में कार्यरत लाइन अटेंडेंट राजू पटेल एवं रीवा रीजन के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में कार्यरत लाइन परिचारक समित कुमार पाण्डेय को सम्मानित किये जाने के लिये चयनित किया गया है।

सुशील पाठक, लाईन परिचारक- अपने कार्य के प्रति समर्पण इनका महत्‍वपूर्ण गुण 

जबलपुर संस्‍कारधानी के मध्‍य निम्‍नदाब लाईनों, ट्रांसफार्मर, फ्यूज ऑफ कॉल का सुधार कार्य देखते हैं, इनके द्वारा राज्‍यपाल एवं मुख्‍यमंत्री के महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम में अनवरत विद्युत व्‍यवस्‍था बनाये रखने में अहम योगदान दिया जाता रहा है, आंधी तूफान आने की स्थिति में अपनी शिफ्ट के अतिरिक्‍त अन्‍य शिफ्ट में भी कार्य करते समय पूर्ण सुरक्षा एवं चौबीस घंटे सेवा देने में तत्‍पर रहते हैं।

विगत लोकसभा चुनाव के समय एमएलबी स्‍ट्रांग रूम में पोल क्रमांक बीएचटी- 5 पर आग लगने से सप्‍लाई बंद हुई थी, तत्‍काल चेंज ओवर करते हुए पोल पर सुरक्षित ढंग से चढ़कर इनके द्वारा सुधार कार्य कर स्‍ट्रांग रूम में बिजली बंद नहीं होने दी, जिससे निर्वाचन संबंधी कार्य समय सीमा में सम्‍पन्‍न हुआ। 

विगत वर्ष आंधी तूफान में मॉडल रोड पर स्थित होर्डिंग विद्युत लाईन पर गिरने से सप्‍लाई पूरी तरह बंद हुई थी, जिसको उन्‍होंने अपने साथियों का सहयोग लेते हुये तथा उनकी सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुये तत्‍परता से होर्डिंग हटाकर पेट्रोलिंग कर टूटे तार एवं केबल को 3 घंटे के अंदर सप्‍लाई चालू कर उपभोक्‍ताओं के लिये विद्युत प्रदाय बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई।

अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सुशील पाठक की एक खासियत यह कि उन्‍हें रात के समय भी किसी काम के लिये कहा जाता है तो वे कभी मना नहीं करते। उनका स्‍वभाव बहुत मधुर और शांत है। वे अपने काम के प्रति समर्पित हैं। कार्यक्षेत्र के दौरान उनके अनुभवों से नये कार्मिक शिक्षा लेते रहे हैं।

समित पाण्‍डेय, लाईन परिचारक (संविदा)- 11 केवीए एवं 33 केवीए की लाइन पर तत्‍परता के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना

समित पाण्‍डेय, संभागीय कार्यालय, रीवा में पदस्‍थ हैं। फीडर में कार्य करने के साथ उपभोक्‍ताओं की समस्‍याओं जैसे मीटर बंद हो जाना, मीटर खराब होना इत्‍यादि को त्‍वरित निराकरण करने के लिये मीटर को बदलने का कार्य, उपभोक्‍ताओं की मीटर रीडिंग न होने की स्थिति में चैक रीडिंग लेते हुये बिलिंग का पुनरीक्षण कराना। उपभोक्‍ता के परिसर में जाते हुये अपने पहचान पत्र को दिखाते हुये मधुर भाषा में उपभोक्‍ताओं को मीटर से बिजली का उपयोग संबधी सुझाव देना।

DTR लाइन का समय पर रखरखाव कर समय-समय पर पेड़ों की कटाई एवं अधिकारियों के आदेशानुसार राजस्‍व वसूली संबधी महत्‍वपूर्ण कार्य, आवश्‍यकता होने पर अवकाश के दिनों में भी दिये गये दायित्‍वों का निर्वाह करते हुये लाइन मैंटेनेंस के कार्य ब्रेकडाउन अटेंण्‍ड करने के लिये सदैव तत्‍पर रहते हैं। इनके इसी निस्‍वार्थ योगदान को मान्‍यता देने के लिये केन्‍द्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्‍ली में 4 मार्च को लाइनमैन दिवस के अवसर पर इन्‍हे सम्‍मानित किया जायेगा। 

राजू पटेल, लाईन परिचारक- मीटर की पल्‍स देखकर ही बिजली चोरी पकड़ लेने का हुनर

बिजली चोरी के प्रकरण में 2.7 करोड़ की बिलिंग करवाकर कंपनी के राजस्‍व में दिया महत्‍वपूर्ण योगदान राजू पटेल पिछले 30 वर्षों से प्रवर्तन कार्यालय (विजलेंस) सागर में पदस्‍थ हैं। इनके द्वारा पिछले 3 साल से कनेक्‍शन चैक कर बिजली चोरी के प्रकरण बनवाये गये। इनके प्रयासों से प्रवर्तन टीम सागर द्वारा 1191 विद्युत चोरी के प्रकरण बनाते हुये 2.7 करोड़ की बिलिंग करके कंपनी को राजस्‍व का लाभ पहुंचाया। राजू पटेल अपने कार्य में इतने अनुभवी हैं कि जो अपनी सजगता से चैकिंग के दौरान मीटर की पल्‍स देखकर ही बता देते हैं कि विद्युत चोरी हो रही है कि नहीं, साथ ही बीना में क्रेसर चैक करते हुये विद्युत चोरी के अनेक प्रकरण इनकी मदद से पकड़े गये।

प्रवर्तन कार्यालय सागर में पदस्‍थ मुख्‍य अभियंता पीके क्षत्रिय ने बताया की राजू पटेल को 30 वर्ष का अनुभव है। विद्युत क्षेत्र में इनके उत्‍कृट कार्य करने के साथ ही देश की तरक्‍की में किये जा रहे निस्‍वार्थ योगदान से उपभोक्‍ताओं का लाभ मिल रहा है। 

तीनों लाईनमैनों के अवार्ड हेतु चयनित होने पर मध्‍य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर ने शुभकामनाऐं दी हैं। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर