Friday, May 17, 2024
Homeटॉप न्यूजMPEBTKS की मांग: एमपी ट्रांसको एवं विद्युत वितरण कंपनियां रीजन स्तर पर...

MPEBTKS की मांग: एमपी ट्रांसको एवं विद्युत वितरण कंपनियां रीजन स्तर पर करें लाईनमैनों का सम्मान

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी बिजली कंपनियों के प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों की विद्युत व्यवस्था को चलाएमान रखने में आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की सबसे बड़ी भूमिका होती है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाईनमैनों का सम्मान किया जाएगा। 4 मार्च को आयोजित होने वाले लाइनमैन दिवस सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के लाइनमैन भी सम्मानित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि सभी बिजली कंपनियों के प्रबंधन को अपनी-अपनी कंपनी के रीजन के अनुसार सभी आउटसोर्सिंग, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को आमंत्रित कर लाइनमैन दिवस पर लाईनमैनों का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि जोखिमपूर्ण तथा विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने वाले प्रत्येक लाइनमैन का कार्य उत्कृष्ट ही होता है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने मांग की है कि पूर्व क्षेत्र कंपनी एवं ट्रांसमिशन कंपनी तरंग ऑडिटोरियम में तथा मध्य क्षेत्र कंपनी और पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा अपने स्तर पर प्रत्येक रीजन से कम से कम तीन लाईनमैनों का चयन कर उनका सम्मान किया जाए।

संबंधित समाचार