Tuesday, November 26, 2024
Homeखेललगातार समन नजरअंदाज करने पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट...

लगातार समन नजरअंदाज करने पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दूसरी शिकायत की

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज करने पर ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में दूसरी शिकायत की है। आज ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू, जोहेब हुसैन और साइमन बेंजामिन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लगातार समन भेजा जा रहा है, उसके बावजूद वे पेश नहीं हो रहे हैं। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने इस मामले पर कल यानि 07 मार्च को भी सुनवाई करने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान, ईडी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेजा जा चुका है लेकिन वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके पहले 17 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए 16 मार्च को कोर्ट में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था। 17 फरवरी के बाद ईडी ने केजरीवाल को तीन बार समन जारी किया लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। 17 फरवरी को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र और विश्वास प्रस्ताव का हवाला देकर सशरीर पेशी से छूट की मांग की थी। केजरीवाल ने मामले की अगली सुनवाई के दिन कोर्ट में सशरीर पेश होने का भरोसा दिया था।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 07 फरवरी को ईडी की पहली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। दिल्ली आबकारी घोटाला के मामले में पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने संजय सिंह को 04 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 09 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

संजय सिंह की जमानत याचिका राऊज एवेन्यू कोर्ट खारिज कर चुका है। संजय सिंह की जमानत याचिका हाईकोर्ट भी खारिज कर चुका है, जिसके बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर