Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलबिजली कार्मिकों के लिए बड़ी खबर: ऑनलाइन कर सकेंगे स्वयं के व्यय...

बिजली कार्मिकों के लिए बड़ी खबर: ऑनलाइन कर सकेंगे स्वयं के व्यय पर एवं आपसी स्थानान्तरण के लिए आवेदन

एमपी की बिजली कंपनी ने एम्प्लॉई ट्रांसफर सिस्टम (Employee Transfer System) के माध्यम से कंपनी क्षेत्रान्तर्गत स्वयं के व्यय पर एवं आपसी स्थानान्तरण बाबत् आवेदन प्रस्तुत करने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा एक साफ्टवेयर बनाया गया है, जिसके माध्यम से पश्चिम क्षेत्र कंपनी के कार्मिकों द्वारा स्वयं के व्यय पर एवं आपसी स्थानान्तरण किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस परिप्रेक्ष्य में कंपनी ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि स्वयं के व्यय पर एवं आपसी स्थानान्तरण बाबत् आवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रक्रिया निर्धारित की गई है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी इन्दौर के क्षेत्रान्तर्गत समस्त श्रेणी के कार्मिकों की सुविधा हेतु ऑनलाईन स्थानान्तरण आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से, लागू की जाती है ।

उक्त प्रक्रिया अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग, कार्पोरेट कार्यालय इन्दौर द्वारा ईटीएस प्रणाली (Employee Transfer System) कम्प्यूटर साफ्टवेयर विकसित कर पोर्टल के माध्यम से https://ets.mpwin.co.in:8445 पर स्थानान्तरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा उपलब्ध कराई है ।

उक्त प्रणाली प्रारम्भ किये जाने के उपरांत ऑफलाईन प्रस्तुत अथवा प्राप्त स्थानान्तरण आवेदन पत्रों पर किसी प्रकार का विचार/कार्यवाही नही की जावेगी। सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा विकसित उक्त पोर्टल के उपयोग संबंधी निर्देश एवं विस्तृत विवरण (End User Manual) एवं एसओपी कंपनी की अधिकृत वेबसाईट पर प्रदर्शित की गई है। 

कंपनी में कार्यरत ऐसे कार्मिक जो स्वयं के व्यय पर एवं आपसी सहमति से पश्चिम क्षेत्र कंपनी क्षेत्रान्तर्गत स्थानान्तरण चाहते है. कंपनी के पोर्टल पर आवश्यक जानकारी अंकित कर उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर