भोपाल (हि.स.)। प्रदेश में बारिश-ओले का दौर थमने के बाद अब गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन यानी 10 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश में गुरुवार को नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 34.4 डिग्री तक पहुंच गया। धार में 33.4 डिग्री, रतलाम में 33.2 डिग्री और मंडला में तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में 30.3 डिग्री, इंदौर में 31 डिग्री, ग्वालियर में 28 डिग्री, जबलपुर में 29.8 डिग्री और उज्जैन में पारा 31.7 डिग्री दर्ज रहा। पचमढ़ी, शिवपुरी, नौगांव, रीवा, सीधी, खजुराहो, रायसेन और सतना में पारा 30 डिग्री से कम रहा। वहीं, सागर, टीकमगढ़, गुना, उमरिया, छिंदवाड़ा, मलाजखंड, सिवनी, दमोह, शाजापुर, नर्मदापुरम, खरगोन, बैतूल और खंडवा में तापमान 30 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि 10 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश में बारिश होने के आसार नहीं है, लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों में बादल जरूर छाए रहेंगे।