Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलइंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में अलग एक्शन और स्पीड से की...

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में अलग एक्शन और स्पीड से की गेंदबाजी: आर. अश्विन

धर्मशाला (हि.स.)। धर्मशाला टेस्ट में दो पारियों में नौ विकेट लेने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि बाहरी प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दिए बिना प्रयोग करना भारत की विभिन्न परिस्थितियों में उनकी सफलता का राज है। इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेला गया पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच अश्विन का 100वां टेस्ट मैच था। उन्होंने पांच मैच की सीरीज में सर्वाधिक 26 विकेट लिए।

अश्विन ने पांचवें मैच में भारत की पारी और 64 रन से जीत के बाद कहा कि पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने अलग एक्शन और स्पीड से गेंदबाजी की। भारत में परिस्थितियां अलग होती हैं, यहां प्रत्येक मैदान से जुड़ी अपनी चुनौतियां होती हैं, लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इसको लेकर मैं कभी असहज महसूस नहीं करता हूं।

37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि अपनी गेंदबाजी में नए आयाम जोड़ने की मानसिकता से उनको फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे विश्वास है कि मैं कुछ नया करने की कोशिश कर सकता हूं तो फिर मैं उससे पीछे नहीं हटता।

उन्होंने आज दूसरी पारी में धर्मशाला में पांच विकेट लिए और इससे पहले रांची में चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 51 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इन दोनों को पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर