Saturday, September 21, 2024
Homeटॉप न्यूजGAIL ने की सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की...

GAIL ने की सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती

नई दिल्ली (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी गेल गैस लिमिटेड ने शनिवार को संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कटौती करने का ऐलान किया है। इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी सीएनजी की कीमत में इतनी ही कटौती की थी।

गेल की ओर से सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती के बाद अब वाराणसी में सीएनजी का दाम घटकर 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम, पटना में 84.54 रुपये, रांची में 87.15 रुपये, जमशेदपुर में 87.08 रुपये, भुवनेश्वर में 87.26 रुपये और कटक में 87.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगे। इसके साथ ही गेल के सीएनजी के दाम में कटौती का फायदा देश के करीब 20 शहरों को मिलेगा।

इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस लिमिटेड ने 5 मार्च को सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी। इस कटौती के बाद आर्थिक राजधानी मुंबई के आस-पास के शहरों में सीएनजी की कीमत घटकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी की कीमतें घटाई हैं, जिसके बाद दिल्ली में अब एक किलोग्राम सीएनजी का भाव 2.50 रुपये सस्ता होकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

वहीं नोएडा-गाजियाबाद में इसकी कीमत 78.70 रुपये और गुरुग्राम में सीएनजी 82.12 प्रति किलोग्राम बिक रही है। इसके अलावा रेवाड़ी में इसकी नई कीमत 78.70 रुपये और करनाल 80.43 रुपये होगी। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग शहरों में सीएनजी की कीमतें अलग-अलग हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर