Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलछत्तीसगढ़: बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 1 जनवरी से...

छत्तीसगढ़: बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 1 जनवरी से मिलेगा 50 प्रतिशत डीए

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में कार्यरत नियमित कर्मचारियों व अधिकारियों का मंहगाई भत्ता संशाेधित 50 प्रतिशत देय होगा। वर्तमान में बिजली कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत है। अब बिजली कर्मचारियों को केंद्र की तरह 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा।

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार बिजली कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ एक जनवरी 2024 से मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ता की वजह से मार्च माह की सैलरी में बढ़ोत्तरी की जायेगी। आदेश के मुताबिक जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक देय महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान माह मार्च 2024 से अप्रैल 2024 के वेतन के साथ दो समान किश्तों में की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर