Monday, May 20, 2024
Homeटॉप न्यूजदिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी की तरफ से उन्हें नया समन भेज कर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

शनिवार को ही दिल्ली आबकारी घोटाला के मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत मिली थी। जिसके बाद रविवार को केजरीवाल को नया समन भेजा गया है। केजरीवाल को गुरुवार 21 मार्च को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की तरफ से ये 9वां समन है।

वहीं, आम आदमी पार्टी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। पार्टी का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया केस खोला है। पार्टी का दावा है कि ईडी का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है।

संबंधित समाचार