Tuesday, November 26, 2024
HomeखेलWPL 2024: टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुनी गईं दीप्ति शर्मा

WPL 2024: टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुनी गईं दीप्ति शर्मा

नई दिल्ली (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीज़न के समापन के बाद, यूपी वारियर्स की उप-कप्तान दीप्ति शर्मा को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया। दीप्ति ने कहा कि इस बार उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने और महत्वपूर्ण योगदान देने का मौका मिला।

यूपी वारियर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा और तीन जीत और पांच हार के साथ चौथे स्थान पर रहा।

दीप्ति ने रविवार को एक बयान में कहा, “मैंने इस टूर्नामेंट के दौरान वही खेला जो मुझे लगता है कि मेरा खेल है। मैंने विश्वास बनाए रखा और गेंद के अनुसार अलग-अलग शॉट खेले। टूर्नामेंट से पहले, मैंने अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए (ऑफ-साइड पर) बहुत अभ्यास किया। यह कुछ ऐसा था जिसे मैंने विकसित किया और मैं इससे खुश हूं। पिछले सीजन में मुझे बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। इस सीजन में मैंने बेहतर बल्लेबाजी की और महत्वपूर्ण परिस्थितियों में भी टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं। उम्मीद है कि मैं इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखूंगी।”

दीप्ति ने आठ मैचों में 98.33 की औसत और 136 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए। उन्होंने 88* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन अर्द्धशतक बनाए। उन्होंने 10 विकेट भी लिए।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर