Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलबिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में बनारसी उत्तर प्रदेश में नंबर वन

बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में बनारसी उत्तर प्रदेश में नंबर वन

वाराणसी (हि.स.)। हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा है। काशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महा-अभियान चला रही है। जिससे नागरिकों के पैसे और बिजली दोनों की बचत हो, साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके। सरकार के इस अभियान में जनता का जबर्दस्त रुझान दिख रहा है। हर घर सोलर योजना के अंतर्गत 25000 कनेक्शन के सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए ढाई महीने में ही 28 हजार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिससे उपभोक्ताओं को 31 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है।

बनारसी बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर चल रहे हैं। सरकार की हर घर सोलर योजना काशी में परवान चढ़ रही है। बिजली की बचत के साथ-साथ सरकार आपके पैसे बचने की योजना पर काम कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम योजना में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है। वाराणसी में हर घर सोलर योजना में 25000 घरों में सोलर रूफटॉप ऑन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 1045 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली जलने लगी है। सोलर योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं को 4,7,0250 यूनिट की बचत हुई है, जिससे अब तक 31 लाख 35 हज़ार रुपयों की बचत हुई है। उन्होंने बताया कि ‘हर घर सोलर योजना’ में 25,000 सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम का लक्ष्य रखा गया था। जिसका लक्ष्य बाद में “पीएम सूर्य घर योजना’ के अंतर्गत लगभग 72 हज़ार कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अगले तीन से चार महीनों में नया लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रहेगा। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 01 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक सोलर लगवाने पर 45000 से लेकर 01 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी दे रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर