Thursday, May 9, 2024
Homeटॉप न्यूजलोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से

नई दिल्ली (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू होगी। भारत निर्वाचन आयोग इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी करेगा।

आयोग ने कल कहा था कि आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर की एक सीट शामिल है।

संबंधित समाचार