Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलसाल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी, इंट्रा-डे में...

साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी, इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,194 अंक उछला

नई दिल्ली (हि.स.)। वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में निवेशकों ने जम कर कमाई की। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी पकड़ ली। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,194 अंक और निफ्टी 392 अंक तक उछल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.90 प्रतिशत और निफ्टी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि निफ्टी के मीडिया इंडेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 386.91 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 383.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,938 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,808 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,015 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 115 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,245 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,145 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,100 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 153.03 अंक की सामान्य बढ़त के साथ 73,149.34 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शाम 3 बजे के करीब ये सूचकांक 1,194 अंक उछल कर 74,190.31 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 500 अंक से ज्यादा टूट कर 655.04 अंक की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 39.95 अंक की तेजी के साथ 22,163.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की रफ्तार भी तेज हो गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक 392.35 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 22,516 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे में मुनाफावसूली होने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 190 अंक फिसल कर 203.25 अंक की बढ़त के साथ 22,326.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 3.87 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.62 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.27 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.17 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.70 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस 1.11 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.54 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.47 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.45 प्रतिशत और ब्रिटानिया 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर