Wednesday, May 22, 2024
Homeटॉप न्यूजनियोजित शिक्षकों का रिजल्ट देकर बिहार सरकार ने एक और वादा किया...

नियोजित शिक्षकों का रिजल्ट देकर बिहार सरकार ने एक और वादा किया पूरा: विजय चौधरी

पटना (हि.स.)। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक बनने के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा के नतीजे आ चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि सरकार ने एक और वादा पूरा किया। इस परीक्षा में जितने शिक्षक शामिल हुए थे, उनमें लगभग 95 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।

विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा था कि यह परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं होगी और नतीजे इसी बात की तसदीक करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिकांश शिक्षकों को पसन्द का जिला भी आवंटित हुआ है। इसलिए दूर के जिले में भेज दिये जाने की आशंका भी निर्मूल साबित हुई। इतना ही नहीं कई महिला शिक्षकों को तो शादी के बाद के पसन्द का ससुराल वाला जिला मिलने से पहले से भी ज्यादा खुशी है।

विजय चौधरी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया इतने नियमित एवं पारदर्शी तरीके से हुई है कि इसके विरुद्ध कभी कोई शिकायत की भी गुंजाइश नहीं है और कोई चुनौती भी नहीं दे सकता है। अब तो शिक्षक जरूर समझेंगे कि उनका असली हमदर्द कौन है?

संबंधित समाचार