प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के रियाद में आयोजित हो रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के तीसरे सम्मेलन में हिस्सा लेने आज सोमवार को नई दिल्ली से सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए हैं।
सऊदी अरब रवाना होने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं 29 तारीख को सउदी अरब का दौरा करूंगा, जहां मैं रियाद में होने वाले तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम के प्लेनरी सत्र सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा। मैं किंग और क्राउन प्रिंस से भी मिलूंगा। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और भारत विशेष रूप से ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्रों में एक साथ काम कर रहे हैं। यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती लाएगी।
Saudi Arabia and India are working together in a wide range of sectors notably energy, security, trade and culture. This visit will add strength to our bilateral relations. https://t.co/OrUyLQ76qy
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2019