Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीअभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी से राहत दिलाने जबलपुर शहीद स्मारक...

अभिभावकों को निजी स्कूलों की मनमानी से राहत दिलाने जबलपुर शहीद स्मारक में पुस्तक मेला आज से

निजी स्कूलों और पब्लिशर्स तथा कतिपय बुक सेलर्स की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने तथा प्रतिस्पर्धी एवं न्यूनतम दर पर कॉपी-किताबे, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा आज बुधवार 10 अप्रैल से पांच दिनों तक गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में पुस्तक मेला लगाया जायेगा।

प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जाने वाले पुस्तक मेले को मतदाता जागरूकता की गतिविधि से भी जोड़ा जा रहा है। पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेला के नाम से आयोजित किये जा रहे इस मेले में 35 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं।

बुक सेलर्स एवं गणवेश विक्रेताओं के सहयोग से नो-प्रॉफिट नो-लॉस के आधार पर लगाये जा रहे इस मेले में कॉपी, किताब, यूनिफार्म, जूते, टाई और अन्य सभी शैक्षणिक सामग्रियों के अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे। मेले में बच्चों और अभिभावकों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। इसके अलावा खान-पान के स्टॉल भी लगाये जायेंगे तथा बच्चों को मनोरंजन एवं खेल कूद के साधन भी मुहैया कराये जायेंगे।

पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले के आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में पुस्तक मेला में लगाये जाने वाले स्टॉलों कॉपी-किताबों तथा यूनिफार्म की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मेला के सफल आयोजन के लिये एवं इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये जरूरी दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर