जीर्णशीर्ण हो चुके पुराने अनेक शासकीय भवनों एवं परिसरों को पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल किया जायेगा। इंदौर शहर में इन भवनों की रिक्त भूमि का व्यवसायिक उपांतरण करते हुए अनेक शासकीय कार्यालयों के नवीन भवन बनाने के साथ ही होस्टल, ऑडिटोरियम और स्टेडियम के साथ ही अनेक कार्य भी प्रस्तावित किये गये है। इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
इस संबंध में आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव, नगर निगम के अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभिलाष मिश्रा, सिद्धार्थ जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत अनेक शासकीय भवनों को शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बताया गया कि इस योजना में होल्कर साइंस कॉलेज की 1.20 हेक्टेयर रिक्त भूमि, ओल्ड पलासिया स्थित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग का संभागीय कार्यालय तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की 8 हजार 565 वर्ग मीटर भूमि को शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये है।