Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीएमपी के 24 जिलों में बदलेगा मौसम, 19 अप्रैल से फिर शुरू...

एमपी के 24 जिलों में बदलेगा मौसम, 19 अप्रैल से फिर शुरू होगा बारिश-आंधी का दौर

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर 19 अप्रैल से बारिश और आंधी का दौर शुरू होने की संभावना है। उत्तर भारत में गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। बीते दो दिनों से प्रदेश का मौसम साफ बना हुआ है। इससे कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। लगातार दूसरे दिन धार जिला सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया।

मौमस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से 19 से 21 अप्रैल के बीच 21 जिलों में मौसम बदलेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी भीगेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, बैतूल, दमोह, पन्ना, कटनी और उमरिया में बारिश की संभावना है।

वहीं 20 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और डिंडोरी में मौसम बदला रहेगा। आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। जबकि 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है।

9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार

बुधवार को धार, उज्जैन समेत 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इनमें धार में सबसे ज्यादा 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उज्जैन, मंडला, बालाघाट के मलाजखंड, शाजापुर, गुना, नर्मदापुरम, रतलाम और खंडवा में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। वहीं भोपाल में 39.2 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, जबलपुर में तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर