Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीजबलपुर में विदेशी भी पहुंचे मतदान प्रक्रिया को देखने, कलेक्टर ने परिजनों...

जबलपुर में विदेशी भी पहुंचे मतदान प्रक्रिया को देखने, कलेक्टर ने परिजनों के साथ किया मतदान

लोकसभा चुनाव के लिये जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया।

मतदान करने कलेक्टर अपने परिवारजनों के साथ सुबह 7 बजे महाकौशल कॉलेज पहुंच गये थे। उन्होंने और उनके परिवारजनों ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर एवं सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुये एक न्यूज पोर्टल पर जारी उस समाचार को भ्रामक और मनगढ़ंत बताया है, जिसमें जबलपुर में 219 मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम चालू नहीं होना बताया गया है। उप जिला अधिकारी ने इस समाचार को भ्रामक होने के साथ-साथ मनगढ़ंत और झूठा भी बताया है।

कनाडा से आए लायल और एसी ने जबलपुर के एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी। उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को देखकर खुशी जताई और कहा- भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र।

संबंधित समाचार

ताजा खबर