Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलविशेष किराए के साथ पश्चिम रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन,...

विशेष किराए के साथ पश्चिम रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, इन प्रदेशवासियों को होगा लाभ

मुंबई (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09049/09050 बांद्रा टर्मिनस-पटना-रतलाम स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09049 बांद्रा टर्मिनस-पटना स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को 11.00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09050 पटना-रतलाम स्पेशल सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को 14.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09049 का बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, उधना (आगमन 02.20/ प्रस्थान 02.25), सूरत (आगमन 02.40 बजे/ प्रस्थान 02.45 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09039 उधना-जयनगर शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 22.00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09040 जयनगर- उज्जैन स्पेशल सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को जयनगर से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार, 01 मई, 2024 को 01.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल चलथान (आगमन 22.15 बजे/प्रस्थान 22.20 बजे), बारडोली, नंदुरबार भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर रुकेगी, और ट्रेन संख्या 09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना और संत हिरदारामनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09037/09038 सूरत-भागलपुर-पालधी स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित) [02 फेरे] : ट्रेन संख्या 09037 सूरत- भागलपुर स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को सूरत से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को 01.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09038 भागलपुर- पालधी स्पेशल सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को 05.00 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे पालधी पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09037 का उधना (आगमन 11.10 बजे/प्रस्थान 11.20 बजे), चलथान (आगमन 11.35 बजे/प्रस्थान 11.40 बजे), बारडोली और नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09049 एवं 09039 की बुकिंग 27 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर