Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलआम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का आरोप- चुनाव आयोग ने लगाई...

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का आरोप- चुनाव आयोग ने लगाई पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक

नई दिल्ली (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की नेता एवं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है।

आतिशी ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी भाजपा का जिक्र नहीं है। हमने सिर्फ तानाशाही से लड़ने की बात कही है, लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि यह रूलिंग पार्टी की आलोचना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके तानाशाही करें तब चुनाव आयोग को कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन हम इसकी खिलाफत और जिक्र भी करें तो आयोग को इससे दिक्कत होती है।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दावा किया कि चुनाव आयोग को भाजपा द्वारा रोज़ आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता सांस तक लेते हैं तो नोटिस आ जाते हैं।

आतिशी ने कहा कि मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि विपक्ष रोज़ आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है, उस पर भी ध्यान दे और विपक्ष के चुनाव प्रचार को रोकने का काम बंद करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर