मेरठ (हि.स.)। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ (PVVNL) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने गुरुवार को बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए प्रोटेक्शन यूनिट लगाने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही सुनिश्चित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने गुरुवार को जनपद शामली के ग्राम हिरनवाड़ा और ग्राम गोनवान जलालपुर में बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से सम्बन्धित कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हाथी करौदा का निरीक्षण किया। हिरनवाड़ा गांव में विकास मैडिकल स्टोर पर स्थित 25 केवीए डबल पोल के ओवरलोड होने के कारण क्षमता वृद्धि करके 63 केवीए किए गए ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने पर ट्रांसफार्मर में फ्यूज नहीं लगे मिलने पर प्रबन्ध निदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अवर अभियन्ता पीयूष कुमार से जवाब-तलब किया। प्रबन्ध निदेशक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफार्मर में फ्यूज सेट आदि प्रोटेक्शन यूनिट आवश्यक रूप से लगाए जाएं, जिससे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही सुनिश्चित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं से बातचीत की और विद्युत आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की। उपभोक्ताओं ने बताया कि क्षमता वृद्धि के पश्चात लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि समस्याओं से राहत मिली है। अब अच्छी बिजली मिल रही है।
एमडी ने इसके बाद ग्राम गोनवान जलालपुर में 63 केवीए डबल पोल के अतिभारित होने के कारण क्षमतावृद्धि कर 100 केवीए ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में ऑयल, बेलेन्सिंग, लोड इत्यादि अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर पर, ट्रांसफार्मर के स्थापित होने की दिनांक एवं विद्युत हेल्पलाईन नंबर 1912 आवश्यक रूप से अंकित किया जाए।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल, नरेश कुमार, पीयूष कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।