Friday, July 5, 2024
Homeआस्थाNirjala Ekadashi 2024: कब है सबसे बड़ी एकादशी के रूप में मान्य...

Nirjala Ekadashi 2024: कब है सबसे बड़ी एकादशी के रूप में मान्य निर्जला एकादशी का व्रत

सनातन संस्कृति में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार यूं तो वर्ष में 24 एकादशियां आती हैं और हर एकादशी का अपना एक विशेष महत्व है, लेकिन ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी के व्रत को अत्यंत फलदायी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से सभी एकादशियों के व्रत का बराबर पुण्य मिल जाता है।

निर्जला एकादशी व्रत ज्येष्ठ शुक्ल की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी मंगलवार 18 जून 2024 को है। इस व्रत में पानी पीना वर्जित माना जाता है, इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। निर्जला एकादशी को भीमसेन एकादशी, पांडव एकादशी और भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। 

पौराणिक मान्यता है कि निर्जला एकादशी के दिन बिना जल के उपवास रहने से सुख, यश, मोक्ष और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति साल की सभी एकादशियों पर व्रत नहीं कर सकता, वो इस एकादशी के दिन व्रत करके बाकी एकादशियों के पुण्य के बराबर फल प्राप्त कर सकता है।

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी का प्रारम्भ सोमवार 17 जून को तड़के 4:43 (AM) बजे होगा और समापन मंगल 18 जून को सुबह 6:24 (AM) बजे होगा। तिथि के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत मंगलवार 18 जून 2024 को रखा जाएगा। निर्जला एकादशी में 24 घंटे निर्जल व्रत रखने की परंपरा है। निर्जला एकादशी व्रत के पारण का समय बुधवार 19 जून को सुबह 5:24 (AM) बजे से सुबह 7:28 (AM) बजे तक रहेगा।

निर्जला एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करें। उसके बाद पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु का स्मरण करें और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करके गोदान, वस्त्र दान, छत्र, फल आदि का दान करना चाहिये। शास्त्रों के अनुसार ये व्रत मोक्ष प्रदान करता है और जन्म-जन्मांतर के बंधन से मुक्ति दिलाता है।

निर्जला एकादशी व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार वेद व्यास जी ने पांडवों को एकादशी व्रत का संकल्प कराया तो उस समय भीम चिंतित हो गए और उन्होंने वेद व्यास जी से पूछा कि आप तो प्रत्येक माह के हर पक्ष में एक व्रत रखने को कह रहे हैं, लेकिन मुझसे तो भूख सहन नहीं होती है, मैं तो एक पल भी बिना भोजन के नहीं रह सकता, फिर ये व्रत कैसे करूंगा? भीम की बात सुनकर व्यासजी बोले, जो व्यक्ति एकादशी तिथि पर व्रत नहीं करता और भोजन करता है उसे स्वर्ग की प्राप्ति नहीं होती, निराश होकर भीम ने व्यास जी से कहा कि आप मुझे साल में सिर्फ एक व्रत बताइए, जिसे करने से मुझे स्वर्ग की प्राप्ति हो सके।

तब वेद व्यास जी ने कहा कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी व्रत रखने से वर्षभर के समस्त एकादशी व्रत का पुण्य फल प्राप्त होता है। यह निर्जला एकादशी व्रत है। निर्जला एकादशी व्रत करने से तुम्हें यश, पुण्य और सुख प्राप्त होगा और मृत्यु के बाद भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष भी प्राप्त होगा। तब भीम ने निर्जला एकादशी व्रत रखा। इस वजह से निर्जला एकादशी व्रत को भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है।

टॉप हेडलाइंस

1.27 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का वार्षिक रक्षा उत्पादन,...

‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार की विभिन्न नीतियों एवं पहलों के सफल कार्यान्वयन की सहायता से रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय...

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...

ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से कार्य कर मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य...

बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को तीन माह की जेल और 5.79 लाख...

बिजली चोरी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी उपभोक्ता को तीन माह के सश्रम कारावास तथा 5 लाख 79 हजार 885 रुपये के...

नए एमडी के आते ही 9 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त, 76 का कटा...

उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में...

यही सत्य है जीवन का: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा 'तमन्ना'नोएडा, उत्तर प्रदेश है जीवन का सत्य यही एकजिसको हर हाल अपनाना हैकितने ही महंगे गाड़ी और बंगलेरखो कितने ही दोगले रिश्तेअंतिम सफर...