Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीलोकसभा चुनावः एमपी की 9 सीटों पर मतदान जारी, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल...

लोकसभा चुनावः एमपी की 9 सीटों पर मतदान जारी, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल ने किया अवलोकन

भोपाल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर मंगलवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वे मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है। इस चरण में 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं। इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतातिधार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

साढ़े पांच बजे से वोट डालने पहुंचे लोग

भोपाल के कोलार ललिता नगर नालंदा स्कूल मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। यहां सुबह साढ़े पांच बजे से ही वोट डालने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां के सभी छह बूथ पर लोगों की कतार लगी हुई है। वहीं भोपाल के बैरसिया विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगदीशपुर स्थित मतदान क्रमांक 260 में ईवीएम मशीन की बटन खराब हो गई। जिसे सेक्टर अधिकारी द्वारा बदला गया। इस वजह से मतदान 10 से 15 मिनट देरी से शुरू हुआ है। इससे पहले केंद्र के बाहर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई थी। अन्य मतदान केन्द्रों पर भी सुबह से लाइन लगी हुई हैं और लोग उत्साह से मतदान कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

इधर, गुना लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने पैतृक ग्राम अमरोद में पहुंचकर सुबह 7:00 बजे सबसे पहले मतदान किया। इसके बाद वह क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। वहीं, गुना के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल ने किया अवलोकन

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल ने भोपाल के आनंद नगर स्थित मॉडल स्कूल में मतदान केंद्र का भ्रमण कर मतदान का अवलोकन किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर