Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशइंदौर में मतदान के दिन 80 बिजली इंजीनियर सहित 450 कर्मचारी देंगे सेवाएं

इंदौर में मतदान के दिन 80 बिजली इंजीनियर सहित 450 कर्मचारी देंगे सेवाएं

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में बूथों, प्रशिक्षण स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल आदि पर बिजली कंपनी की प्रभावी तैयारी जारी है।

इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव 13 मई को मतदान दिवस पर करीब 450 कर्मचारी, अधिकारी सेवाएं देंगे। इसमें 80 बिजली इंजीनियर भी सम्मिलित है। इंदौर जिले में कंपनी क्षेत्र के सबसे ज्यादा बूथ है, इसी के अनुपात में सबसे ज्यादा बिजली कर्मचारी, अधिकारी भी यहीं पर तैनात रहेंगे।

जिले के सभी 2677 बूथों पर बिजली व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य को दायित्व सौपा गया है।

इनके सहायक के रूप में जिले में पदस्थ कार्यपालन यंत्रीगण श्रीकांत बारस्कर, रामलखन धाकड़, विनय प्रताप सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे, अभिषेक रंजन, मनेंद्र कुमार गर्ग, जितेंद्र भारती, आकाश बंसल बूथों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं निर्वाचन से जुड़े अन्य प्रशासनिक कार्य देखेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर