Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीएमपी में 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, उज्जैन में सबसे...

एमपी में 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत हुई वोटिंग, उज्जैन में सबसे अधिक

भोपाल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज यानि सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। चौथे चरण के लिए मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा जारी किया है।

सुबह 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत वोट पड़े हैं। सबसे कम 11.48 प्रतिशत मतदान इंदौर में हुआ। इन सीटों में इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा शामिल हैं। वहीं, नीमच और आगर में कुछ जगह वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

मध्यप्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के 16 जिलों के 18,007 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 14.97% मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान उज्जैन में 16.80 प्रतिशत हुआ है. जबकि सबसे कम इंदौर में 11.48 फीसदी मतदान हुआ है। देवास में 16.79, मंदसौर में 16.61, रतलाम में 13.73, धार में 15.61, खरगोन में 15.35, जबकि खंडवा में 14.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि सभी 8 सीटों पर 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता वोटिंग करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर