Friday, July 5, 2024
Homeटॉप न्यूजचतुर्थ श्रेणी कर्मियों को गेहूं खरीद के लिए मिलेगी एडवांस राशि

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को गेहूं खरीद के लिए मिलेगी एडवांस राशि

चंडीगढ़ (हि.स.)। हरियाणा के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को गेहूं खरीद के लिए एडवांस राशि दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से कर्मियों को बिना ब्याज के 23 हजार रुपये राशि देने का निर्णय किया है। वित्त विभाग ने गेहूं खरीद के लिए एडवांस राशि की मंजूरी भी दे दी है।

वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों, राज्य के मंडलायुक्त, जिला उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार और सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान गेहूं खरीद के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को ब्याज मुक्त अग्रिम राशि दी जाएगी। विभागाध्यक्षों की ओर से गेहूं के अग्रिम अनुदान पर होने वाले व्यय को लेकर वित्त विभाग को 15 जून तक सूचित करना होगा।

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा बुधवार को जारी निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्य के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जो अपने लिए गेहूं खरीदना चाहते हैं, उन्हें 23 हजार रुपये की अग्रिम अनुदान ब्याज देने का फैसला लिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि कर्मचारी अपने परिवार की खपत या लागत के हिसाब से जितनी गेहूं खरीदेगा, उसकी अग्रिम वसूली विभाग द्वारा मासिक किस्तों के हिसाब से की जाएगी, अग्रिम अनुदान राशि का भुगतान 31 मार्च 2024 से पहले करना अनिवार्य है।

विभागाध्यक्षों को लिखे पत्र में वित्त विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अग्रिम राशि स्थायी और अस्थायी चतुर्थ श्रेणी के लिए स्वीकार्य है। यही नहीं अस्थायी कर्मचारियों को अग्रिम राशि का भुगतान विभागाध्यक्षों की संस्तुति के आधार पर किया जाएगा, ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले इसकी वसूली हो सके।

ऋण लेने वाले अग्रिम की निकासी की तारीख के एक महीने के भीतर इसका प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है कि उसे उस राशि का उपयोग खरीद के लिए किया है। 31 मई के बाद अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। यही नहीं अग्रिम राशि की पहली किस्त की वसूली जून माह के वेतन से की जाएगी।

वित्त विभाग की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि जो कर्मचारी सरकार, निगमों और स्थानीय निकायों में प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। जहां पर पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं, उनमें से केवल एक को ही राशि का भुगतान किया जाएगा।

टॉप हेडलाइंस

गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश: सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में हो समुचित सुरक्षा...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिये गृह...

8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में...

जबलपुर में शासकीय राशि के गबन और दुरुपयोग के मामले में सरपंच और सचिव...

जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पौधारोपण में शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं गबन करने के आरोप...

संभागीय कमिश्नर ने घोर कदाचरण के कारण छिंदवाड़ा के मोहखेड़ जनपद सीईओ को किया...

जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर अभय कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टर छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत मोडखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भागचन्द टिम्हरिया को...

ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य क्षेत्र में एमपी को...

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ज़िद, जुनून और जज़्बे के साथ टीम भावना से कार्य कर मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य...

बिजली चोरी के मामले में उपभोक्ता को तीन माह की जेल और 5.79 लाख...

बिजली चोरी के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी उपभोक्ता को तीन माह के सश्रम कारावास तथा 5 लाख 79 हजार 885 रुपये के...

नए एमडी के आते ही 9 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त, 76 का कटा...

उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में...

यही सत्य है जीवन का: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा 'तमन्ना'नोएडा, उत्तर प्रदेश है जीवन का सत्य यही एकजिसको हर हाल अपनाना हैकितने ही महंगे गाड़ी और बंगलेरखो कितने ही दोगले रिश्तेअंतिम सफर...

लोक सेवकों ने भेजी मुख्यमंत्री के नाम की पाती: कहा- केंद्र के समान एमपी...

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता, आवास-शहरी भत्ता, मुख्मंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ दिए जाने के...