Friday, October 18, 2024
Homeमध्यप्रदेशलोकसभा चुनाव: जबलपुर में ईटीपीबीएस से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की...

लोकसभा चुनाव: जबलपुर में ईटीपीबीएस से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गिनती के लिये क्यूआर कोड रीडर दल गठित

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत ईटीपीबीएस के माध्यम से सेवा निर्वाचकों से प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्रो के लिये अलग-अलग क्यू आर कोड रीडर दल का गठन किया गय है।       

विधानसभावार गठित प्रत्येक क्यू आर कोड रीडर दल में एक गणना सुपरवाइजर, एक तकनीकी समन्वय एवं एक क्यू आर कोड रीडर की नियुक्ति की गयी है। ईटीपीबीएस से प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना के लिये नियुक्त क्यूआर कोड रीडर दल में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

क्यूआर कोड रीडर दल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में तथा मतगणना में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर