Tuesday, November 26, 2024
Homeखेललोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तनाव, कहीं पिटाई-कहीं मतदाता...

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तनाव, कहीं पिटाई-कहीं मतदाता पहचान पत्र छीने गए

कोलकाता (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई। इसी साथ हिंसा शुरू हो गई है। आरामबाग के मलयपुर एरिया नंबर एक के बलिया गांव के तृणमूल नेता श्यामल राय की पिटाई का आरोप भाजपा समर्थित लोगों पर लगा है।

यह भी आरोप है कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया। श्यामल को गंभीर हालत में आरामबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कालीपद बाग और श्यामल मलिक नाम के दो व्यक्तियों को कथित तौर पर पीटा गया जब उन्होंने श्यामल को बचाने की कोशिश की। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी ओर, सत्तारूढ़ तृणमूल पर खानाकुल के राजहाटी-1 ग्राम पंचायत के भाजपा उपाध्यक्ष तपन बाग पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में भी चुनाव के दौरान जगह-जगह तनाव पसरा है।

आरोप है कि सामान्य मतदाताओं के वोटर कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) छीन लिए गए हैं। हावड़ा जिले के उलूबेरिया में भी तनाव का माहौल है क्योंकि रात को भाजपा नेता अर्जुन वरंग और उनके भतीजे पर कथित तौर पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर